देवरिया, जनवरी 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। बुलडोजर की कार्रवाई थमने के बाद बुधवार को मजार कमेटी के लोगों ने स्वयं मजार के गुंबद के बचे हुए हिस्से को तोड़ा एवं उसे मजार के छत से बराबर किया। मजार कमेटी के लोग सुबह से ही मजार के गुंबद के बचे हुए हिस्से को हैमर से तोड़ने में लग गए थे, दोपहर बाद तक उसे तोड़कर छत के बराबर किए। इस दौरान ओवरब्रिज व मजार के समीप लोगों की भीड़ लगी रही। शहर के गोरखपुर रोड स्थित ओवरब्रिज के नीचे सरकारी भूमि पर बने बिना मानचित्र स्वीकृति के ही सरकारी जमीन पर मजार का निर्माण कराया गया था। मामले में विनियमित क्षेत्र के नियत प्राधिकारी (एसडीएम) के कोर्ट में 9 जनवरी को सुनवाई पूरी करने के बाद अपना फैसला सुनाया। वहीं एएसडीएम न्यायालय ने पहले ही इस भूमि को बंजर घोषित कर दिया था। सरकारी जमीन पर बिना मानचित्र के बनाए गए इस ...