गोरखपुर, अप्रैल 29 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के दरघाट निवासी लक्ष्मण पासवान को गांव के युवकों से मजाक करना भारी पड़ गया। नाराज चार युवकों ने मिलकर लक्ष्मण पासवान को बुरी तरह पीट दिया। घायल की शिकायत पर पुलिस आरोपियों पर सोमवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। दरघाट निवासी लक्ष्मण पासवान ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि मजाक करने की बात को लेकर दरघाट निवासी बुद्धिराम पुत्र बाबूलाल, सन्तोष पुत्र फूलचंद, छोटकू पुत्र रामाधीन और अरविंद पुत्र बन्नू ने मिलकर मुझे गांव के सड़क पर घेरकर मारा पीटा। पुलिस ने चारों आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...