झांसी, दिसम्बर 13 -- झांसी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आकाश कुलहरी ने गुरुवार को झांसी के एसएसपी कार्यालय और मऊरानीपुर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कई कमियां पाई। इस दौरान 6 महीने पुराने केस पर कोई काम नहीं होने पर अधिकारियों की जमकर क्लास भी लगाई। साथ ही महिला दारोगा समेत तीन को सस्पेंड कर दिया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गुरुवार को आईजी महिला मिशन शक्ति केंद्र पहुंचे। यहां मिशन शक्ति प्रभारी मंजू यादव व दो महिला कांस्टेबलों से अभियान, विद्यालयों में शिकायत पेटिका और महिला अपराधों की जांच से जुड़े सवाल पूछे गए। इससे जुडे आंकड़ों और लंबित मुकदमों की जानकारी न होने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की। महिला उपनिरीक्षक सहित तीनों को तत्काल सस्पेंड करने के आदेश दिए। इसके बाद कोतवाली परिसर, आवासीय परिसर और रसोई का न...