चतरा, दिसम्बर 30 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि सोमवार को रांची में आयोजित सीजीएल नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में प्रखंड क्षेत्र के पत्थलगड्डा गांव निवासी रोहन दांगी के पुत्र सागर कुमार को ग्रामीण विकास विभाग रांची में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद को लेकर नियुक्ति पत्र दिया गया। सागर के पिता रोहन दांगी पेशे से मजदूर हैं। जिन्होंने मुंबई जैसे महानगरों में रहकर अपनी कड़ी मेहनत से मजदूरी करके अपने बेटे को पढ़ाया लिखाया, जिसने आज यह मुकाम हासिल किया है। रोहन दांगी ने बताया कि बेटे को नियुक्ति पत्र मिलने से परिवार में बेहद ही खुशी का माहौल है। हेमंत सरकार में ऐसे गरीबों के बेटों को सरकारी नौकरी मिलना बहुत ही सुखद पल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...