शाहजहांपुर, मई 9 -- अर्थियन प्रोडक्शन्स बैनर तले निर्मित म्यूज़िक एल्बम धोखा है यहां का पोस्टर बॉलीवुड आर्टिस्ट मज़हर ख़ान द्वारा रिलीज किया गया। इस अवसर पर म्यूज़िक एल्बम के निर्देशक डॉ. इरफ़ान और वीडियो एडीटर ज्ञान प्रकाश भी उपस्थित रहे। इस म्यूज़िक एल्बम का संगीत जयसीन मण्डल द्वारा दिया गया है। ज्ञात रहे, इस प्रोडक्शन हाउस द्वारा इससे पहले 'मेरी प्रियतमा नामक गाना भी रिलीज़ किया जा चुका है। इस अवसर पर डॉ. इरफ़ान ने बताया कि, धोखा है यहां का म्यूज़िक जियो सावन और गाना जैसे स्टोर्स सहित स्पोटिफाई, एमेज़ॉन, आई ट्यून, एप्पल म्यूज़िक, विन्क म्यूज़िक, यूट्यूब म्यूज़िक के साथ पेरिस, फ्रांस के डीज़र जैसे विदेशी चैनलों पर भी उपलब्ध हैं। और आने वाले समय में देश के अन्य कई चैनलों और ओटीटी पर रिलीज़ किया जाएगा। अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके कलाकार मज़हर ख़ान ने कह...