संभल, अगस्त 11 -- सदर कोतवाली क्षेत्र में एक प्रेम कहानी ने रविवार को नया मोड़ ले लिया, जब मजहबी बंदिशों के बावजूद प्रेमिका ने कानून का सहारा लेकर अपने प्रेम को मंजिल तक पहुंचा दिया। दो साल से चल रहे इस प्रेम प्रसंग की जानकारी जब युवती के परिवार को हुई तो उन्होंने सख्ती से रोक लगा दी, लेकिन प्रेम की जिद आखिरकार भारी पड़ी। मामले की शुरुआत तब हुई जब गांव की रहने वाली युवती ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। युवती ने साफ कहा कि वह अपने प्रेमी से विवाह करना चाहती है लेकिन परिजन जबरदस्ती कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को कोतवाली ले आई। कोतवाली में पुलिस ने दोनों पक्षों को बुला लिया। जहां युवक-युवती एक-दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़े रहे, वहीं परिजन अलग-अलग मजहब का हवाला देकर रिश्ते का विरोध करते रहे। लेकिन युवती ...