बलरामपुर, मार्च 4 -- सादुल्लाह नगर, संवाददाता। सादुल्लाह नगर-गौरा चौकी मार्ग पर पिपरा महिमा अल जामे अतुल हशमतिया आस्ताना आलिया मासूमे मिलत पर होने वाले उर्स चेहल्लुम का आयोजन किया गया। मुफ्ती मोहम्मद मेहरान रजा हशमती ने कहा कि मजहब-ए-इस्लाम के खिलाफ उठने वाले हर फितने और साजिश को बेनकाब करना और उसको खत्म करना ही खानकाहे हशमतिया का मिशन है। हजरत मासूमे मिल्लत अलैहिर रहमा ने अपने बुजुर्गों के इसी मिशन को पूरी जिंदगी लोगों तक पहुंचाया है और अब हजरत इदरीश रजा खान हशमती की सरपरस्ती में यह खान वादा इस मिशन को आगे बढ़ाता रहेगा। मुफ्ती मोहम्मद मेहरान रजा हशमती ने कहा कि हमें कोई डराने और धमकाने या लालच देने की बेवकूफियां न करे। क्योंकि हमें हमारे बुजुर्गों ने यही शिक्षा दी है की माल देना पड़े तो माल दे देना और जान देना पड़े तो जान भी दे देना। मुफ्ती...