नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- दिल्ली दंगे के आरोपी शरीजल इमाम, उमर खालिद समेत 10 आरोपियों की जमानत याचिकाएं दिल्ली हाई कोर्ट से रद्द होने के बाद एआईएमआईएम के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने आक्रोश जाहिर किया है। जमई ने कहा कि आखिर यह कैसा इंसाफ है कि वे (आरोपी) 5 साल से जेल में बंद हैं, लेकिन ट्रायल भी शुरू नहीं किया गया है। 53 लोगों की जान लेने वाले दंगे में गंभीर आरोपों का सामना कर रहे शरजील इमाम, उमर खालिद और शिफा उर रहमान जैसे लोगों को जमई ने मजलूम बताते हुए कहा- मीलॉर्ड इंसाफ कब होगा, 5 साल बिना ट्रायल के जेल में क्यों रखा गया है। जमई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अदालत को संबोधित करते हुए कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा, 'मीलॉर्ड इंसाफ कब होगा। मैं आपसे पूछना चाहता हूं, 5 साल बिना ट्रायल के, कारण क्या है। कोई भी व्यक्ति हो, किसी...