सोनभद्र, जनवरी 12 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा परियोजना आवासीय परिसर स्थित रामलीला मैदान में कड़ाके की ठंड के बीच सोमवार को सैकड़ो जरूरतमंदों में कंबल वितरण किये गये। श्री रामलीला एवं श्रावणी मेला समिति,अनपरा परियोजना के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीजीएम अनपरा ने कहा कि शीतलहरी के दौरान इन गरीब -मजलूमों की सहायता सामूहिक दायित्व है जिसमें मेला समिति का योगदान सराहनीय है। इस मौके पर महाप्रबंधक 'अ' एवं 'ब' ताप इं दूधनाथ,महाप्रबंधक (जानपद) इं राजीव कुमार,महाप्रबंधक (प्रशासन) इं निखिल चतुर्वेदी,महाप्रबंधक 'द' ताप इं प्रशांत त्रिपाठी ,मेला समितिअध्यक्ष वीके आनंद व सचिव,अभिषेक सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...