मेरठ, जून 30 -- मेरठ। मोहर्रम की तीसरी तारीख को शहर सहित जैदी फार्म, लोहियानगर में हजरत इमाम हुसैन और शौहदाये कर्बला की याद में इमामबारगाह-अजाखानों में मजलिसें हुईं और जुलूसों का सिलसिला जारी रहा। सोगवारों ने या हुसैन या अब्बास की सदाएं बुलंद की। मौलाना मरगूब आलम ने हजरत अब्बास की शहादत बयां की। इमामबारगाह जाहिदियान से 63वां जुलूस अलम-ए-मुबारक और करबला ईराक से आया परचम हजरत-ए-अब्बास या हुसैन या अब्बास की सदाओं के बीच हाजी शमशाद अली जैदी, युसूफ अली जैदी के प्रबंधन में बरामद हुआ। इससे पहले सुहैल असगर ने सौजख्वानी की। जुलूस में तंजीम-ए-अब्बास के सफदर अली, तालिब अली, काशिफ जैदी, अंजुमन दस्तये हुसैनी के साहिबे ब्याज़ हुमायूं अब्बास ताबिश, अतीकउल हसैनन, अंजुमन इमामिया के वाजिद अली गप्पू, चांदमिया, रविश, मीसम ने नौहे पढ़े। शिया शाही मस्जिद में नमा...