अमरोहा, जुलाई 23 -- नगर पंचायत की इमामबारगाह वक्फ मिसमात फात्मा में सोमवार रात मजलिस का आयोजन हुआ, जिसमें मर्सियाख्वानी सलमान अब्बास और उनके हमनवा ने की। हरदोई के पंडित छोटेलाल ने नौहे पढ़े। मजलिस को खिताब फरमाते हुए मौलाना जाहिद हुसैन रामपुरी ने कर्बला के वाकिया पर प्रकाश डाला। कहा कि इमाम हुसैन ने कर्बला में दीन को बचाने के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया। कर्बला के बाद इमाम जैनुल आबिदी को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा। आप पूरी उम्र अपने बाबा की याद में रोते रहे। मजलिस के बाद स्थानीय अंजुमन ए पंजतनी सैदनगली के साहिब ए बयाज हैदर अब्बास, सुहैल अब्बास व मिसाल अब्बास ने नौहाख्वानी की। इसके बाद बाहर से आने वाली अंजुमनों ने नौहाख्वानी व सीनाजनी की। इमाम सज्जाद अलैहिस्सलाम का शबीहे ताबूत भी बरामद हुआ। पूरी रात शब्बेदारी रही। इस दौरान इकबा...