बिजनौर, मई 20 -- जोगीपुरा स्थित दरगाहे ए आलिया नज्फे हिंद पर जायरिनों का आने का सिलसिला शुरू हो गया। कमेटी की ओर से जायरीनों क़े ठहरने के लिए टैंट में रुकने के इंतजाम किया जा रहा है। प्रशासन के दिशा निर्देश पर रास्ते का चौड़ीकरण किया जा रहा है। जिससे आने जाने वाले जायरिनों को परेशानी ना हो। दरगाहे आलिया नज्फे हिन्द पर मजलिसों की तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं। जायरिनों का आने का सिलसिला शुरू हो गया। प्रशासन के दिशा निर्देश पर रास्ते का चौड़ीकरण किया जा रहा है जिससे आने जाने वाले जायरिनों को परेशानी न हो। भीड़ वाले रास्ते पर दुकान दारो को अपनी हद में ही दुकान लगाने के निर्देश हैं। उधर तम्बुओं का शहर बसने लगा है। जिसमें जायरीनो के ठहरने की व्यवस्था रहेगी। प्रशासक गुलरेज हैदर रिज़वी ने बताया कि 22 से 25 मई में को होने वाली सालाना मजलिस की तैया...