बदायूं, दिसम्बर 19 -- बदायूं। अवैध रूप से बनाई जा रही मजार की चारदीवारी का निर्माण रुकवाने पर नाराज गाजियाबाद में तैनात महिला हेड कांस्टेबल ने हलका लेखपाल और उनकी टीम को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी। लेखपाल ने सिविल लाइंस कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर शांतिभंग में जेल भेज दिया। सदर तहसील में तैनात लेखपाल रूपेंद्र सिंह शाक्य ने बताया कि उनकी तैनाती शेखूपुर क्षेत्र में है। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे एसडीएम सदर के निर्देश पर सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के नेकपुर में अवैध रूप से बनी मजार की चाहरदीवारी कराने की शिकायत पर पहुंचे थे। मोहल्ले के ही रनवीर सिंह की शिकायत पर वह चौकी प्रभारी और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहां रनवीर सिंह की सहखातेदार गाजियाबाद में तैनात हेड कांस्टेब...