नई दिल्ली, फरवरी 18 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने मंगलवार को भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के मुख्यालय 'निर्वाचन सदन लोकतंत्र की पूजा स्थली बताया। उन्होंने कहा कि इस इमारत ने पिछले 75 सालो की कड़ी मेहनत से विरासत को संचित किया है। अपने कार्यकाल के अंतिम दिन सीईसी कुमार ने कहा कि 'मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में यह (निर्वाचन सदन) आज की तुलना में और भी ऊंचा उठेगा। उन्होंने कहा कि वह निर्वाचन आयोग को बहुत ही सक्षम हाथों में सौंप रहे हैं और भारतीय मतदाता पूरी ताकत से आयोग के पीछे खड़े होंगे। उन्होंने कहा कि नई टीम इसे बहुत उंचाई पर ले जाएगी और देश का लोकतंत्र मजबूत और अक्षुण्ण रहेगा तथा दुनिया के सामने सम्मान अर्जित करेगा। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि लोग भारतीय लोकतंत्र और भारतीय चुना...