मधुबनी, नवम्बर 11 -- मधुबनी, विधि संवाददाता। मतदान के दौरान बुजुर्गों में गजब का उत्साह दिखा। सरकार गढ़ने में अपनी भागीदारी के लिए वृद्धजन जैसे तैसे बूथ पर पहुंचकर मतदान किए। मतदान केंद्र पर वोटिंग को लेकर उनके जज्बे देखते ही बनते थे। उनके परिजनों की भूमिका सराहनीय रही। बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 359 पर कंपकंपाते हाथों से 95 वर्ष की पिताम्बर दास की पत्नी प्रमिला देवी ने मजबूत सरकार बनाने के लिए ईवीएम का बटन दबाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।‌ उनके परिजन ने बताया कि मतदान के लिए पिछले कई दिनों से जिद कर रही थी। आखिरकार उनकी इच्छा पूरी हुई।‌ राजनगर के मनमोहन दास प्लस टू उच्च विद्यालय रामपट्टी कैंपस में 87 वर्ष के देवनारायण महतो एवं 84 वर्ष के भरत नारायण झा का उत्साह देखते ही बनता था। बुजुर्गो ने कहा कि विकास के लिए वोट देने आए ह...