पलामू, दिसम्बर 10 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। प्रदेश के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर का वित्तीय वर्ष 2025-26 के विधायक मद की राशि से पाटन प्रखंड में 7 पीसीसी सड़क निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया। 70 लाख 04 हजार रुपये की लागत से 5130 फीट पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जाएगा। लाभुक ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता प्रशांत किशोर की मौजूदगी में सड़क का शिलान्यास किया। साथ ही वित्त मंत्री की ओर से इस प्रयास के लिए आभार जताया। शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मजबूत सड़क का निर्माण ही गांव का विकास सुनिश्चित कर सकता है। प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर सड़क अच्छी होगी तो सभी तरह के विकास कार्यों को धरातल पर उतरने में सुविधा मिलेगी। किसी गांव में जाने वाली सड़क जब मजबूत रहती है तभी प्रशासनिक पदाधिकारीगण भी गांव ...