सहारनपुर, मई 22 -- सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ने कहा कि मजबूत संगठन सृजन से ही राहुल गांधी की सत्यवादी नीति सशक्त होगी। कांग्रेस ही जनता की आवाज को सड़क से लेकर संसद तक उठाती है। बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर गुरुद्वारा रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर विशेष बैठक का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संदीप राणा ने की, जिसमें सांसद इमरान मसूद, जिला संगठन सृजन संयोजक प्रदीप कंसल, पूर्व प्रदेश महासचिव अब्दुल्ला आरिफ, महानगर कांग्रेस संगठन सृजन संयोजक सपना सोम पुंडीर और शामली के पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा शामिल हुए। बैठका संचालन महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने किया। प्रदीप कंसल ने संबोधित करेंगे। पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मेहरबान आलम, पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, अशोक सैनी, राह...