लखीमपुरखीरी, जून 12 -- कांग्रेस ने संगठन सृजन अभियान के तहत जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में नकहा ब्लॉक के भीरा घासी में बैठक आयोजित की गई। दारोगा कुरैशी ने बैठक का आयोजन किया। इसके बाद श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत ब्लॉक फूलबेहड़ के ग्राम कंचनपुर व भीठना बोझी में मोहित गुप्ता ने आयोजित की। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे ने कहा कि सशक्त संगठन ही मजबूत संघर्ष की नींव होती है। कांग्रेस जन एकजुट होकर गांव-गांव जाकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करें। पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने कहा कि पार्टी संगठन को लेकर जो यह अभियान चला रही है इससे नए लोगों को भी मौका मिलेगा। प्रदेश प्रवक्ता उमाशंकर पांडे ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत फ्रंटल प्रकोष्ठ विभाग का भी व्यापक स्तर पर नए सिरे से गठन प्रक्रिया शुरू हो चुकी ह...