सोनभद्र, अगस्त 22 -- सोनभद्र, संवाददाता। भाजपा जिला कार्यालय पर शुक्रवार को जिलाध्यक्ष नंदलाल की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्षों की संगठनात्मक बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रभारी अनिल सिंह ने पं. दीनदयाल उपाध्याय व डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान पंचायत चुनाव को लेकर बूथों को मजबूत करने को लेकर रणनीति बनाई गई। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी ने बूथ संरचना और जनसंवाद ही चुनावी जीत का आधार बताया। उन्होंने मंडल अध्यक्षों से शक्ति केंद्रों व बूथों पर नियमित बैठकर संगठन को मजबूत और सक्रिय करने को कहा। संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा के साथ आगामी पंचायत चुनाव पर मंत्रणा की। कहा मजबूत संगठन के बलबूते चुनावों में सरकार बनाने की तैयारी शुरू करनी होगी। हर मंड...