नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- 12:35 PM Share Market Live Updates 30 Sep.: शेयर मार्केट उतार-चढ़ाव के बीच अब तेजी के ट्रैक पर है। सेंसेक्स 69 अंकों की बढ़त के साथ 80434 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स टॉप गेनर्स में एचसीएल टेक, बीईएल, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, अडानी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक, टेक महिंद्रा जैसे स्टॉक हैं। निफ्टी भी 32 प्वाइंट चढ़कर 24666 पर है। इस बीच, सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को भारतीय रुपया में बड़ी गिरावट देखी गई और यह सर्वकालिक निम्नतम स्तर पर पहुंच गया। डॉलर के मुकाबले रुपया 88.80 के निम्नतम स्तर पर था। 9:55 AM Share Market Live Updates 30 Sep.: मजबूत शुरुआत के बाद शेयर मार्केट अपनी ओपनिंग बढ़त गंवा चुका है। आज महीने के आखिरी कारोबारी दिन 30 सितंबर को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 176 अंकों की बढ़त के स...