मथुरा, नवम्बर 26 -- कोसीकलां। बुधवार को छाता विधानसभा क्षेत्र के गांव चंदोरी में मतदाताओं की एक बैठक में पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए आवश्यक है कि सही मतदाता सूची हो और उस सूची में सही वोट बने हों। एसआईआर से यह कार्य आसान हो जाएगा। सिर्फ बीएलओ को इस बात का ध्यान रखना है कि प्रत्येक परिवार में 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति का वोट बन जाए और मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा न हो। बैठक में पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने कहा कि एसआईआर जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रिया में सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि व्यापक घर-घर जनसंपर्क एवं सक्रिय हस्तक्षेप आवश्यक है। कहा कि सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सामूहिक रूप से काम करें। मतदाता, जागरुकता का परिचय दें, और एसआईआर में अपनी भूमिका निभाएं। अब नहीं तो कभी नहीं इसी पॉलिसी को ...