दरभंगा, अक्टूबर 20 -- दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में रविवार को दरभंगा ऑडिटोरियम में बेनीपुर और बिरौल के डीलरों को मतदाता जागारूकता का संदेश दिया गया। डीएम ने घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि छह नवंबर को सर्वप्रथम अपना मतदान करें और घर-घर संपर्क कर लोगों को मतदान केंद्रों तक भेजने के लिए हरसंभव कदम उठाएं। जागरूकता दूत की तरह काम करें और दूसरों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन 80 फीसदी मतदान के लिए कृतसंकल्पित है। निष्क्रिय मतदाताओं को जगाना है। उन्हें मतदान केंद्र पर भेजना है। छठ और दीपावली में आने वाले परिवारों को मतदान होने तक रुकने का आग्रह करें। इससे जिले के मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी। डीएम ने सभी पीडीएस संचालकों को मतदान के लिए शपथ भी ...