गया, अक्टूबर 24 -- विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर शुक्रवार को परैया प्रखंड में जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। जीविका दीदियों ने सामूहिक शपथ लेते हुए कहा कि वे स्वयं मतदान करेंगी, अपने परिवार, पड़ोस और समाज के हर योग्य मतदाता को बिना किसी भय या प्रलोभन के मतदान के लिए प्रेरित करेंगी। परैया के सार्वजनिक स्थानों पर जीविका दीदियों ने आकर्षक रंगोली बनाते हुए संदेश दिया कि 'वोट करना है सबका अधिकार तभी बनेगा देश महान।' प्रभातफेरी के दौरान दीदियों ने मतदान को लेकर नारे लगाए और हाथों में जागरूकता से संबंधित तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक किया। इसके साथ ही घर-घर जाकर मतदान की तारीख और प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई। जागरूकता अभियान में शामिल दीदियों ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में हर एक व...