लखनऊ, अप्रैल 28 -- सेना के वेटररन्स थिंक टैंक 'स्ट्राइव की ओर से स्व. जनरल बिपिन रावत मेमोरियल लेक्चर सोमवार को हुआ। इस दौरान मध्य कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ले.ज. अनिंद्य सेनगुप्ता ने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने संबोधन में मजबूत रक्षा क्षमता और आधुनिक बुनियादी ढांचे को भविष्य के लिए जरूरी बताया। इस साल के व्याख्यान का विषय 'भारत-चीन संबंध: चुनौतियां और अवसर रखा गया था। लेफ्टिनेंट जनरल सेनगुप्ता ने भारत-चीन संबंधों के गतिशील परिदृश्य को समझाया। साथ ही विश्लेषण किया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों को समझने के लिए इतिहास का अध्ययन आवश्यक है। साथ ही संबंधों में दोनों ओर से सुधार के बारे में बताया। उन्होंने हालिया राजनीतिक सम्पर्कों और दोनों देशों की ओर से की गई घोषणाओं की ओर इशारा किय...