रिषिकेष, जनवरी 21 -- विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि क्षेत्र का विकास मजबूत बुनियादी ढांचे से ही संभव है। विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डों में चरणबद्ध तरीके से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। बुधवार को डोईवाला नगर पालिका के वार्ड नंबर 17 और बुल्लावाला में तीन इंटरलॉकिंग टाइल सड़कों के निर्माण कार्य का विधायक बृजभूषण गैरोला ने शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इन सड़कों का निर्माण मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) द्वारा 34 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा। इंटरलॉकिंग टाइल सड़कें बनने से लोगों को सुगम आवागमन मिलेगा और बरसात में जलभराव व कीचड़ की समस्या से राहत मिलेगी। पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि विधायक के सहयोग से नगर क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं, जिससे आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है। मारखमग्रांट ग्राम प्रधान परविंद...