नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- Nykaa Share: ऑनलाइन ब्यूटी और फैशन प्लेटफॉर्म नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों में सोमवार, 6 अक्टूबर 2025 को जोरदार तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर 6.25% उछलकर Rs.254.80 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गए, जो इसका एक साल का उच्चतम स्तर है। यह बढ़त कंपनी द्वारा जारी किए गए वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2 FY26) के मजबूत बिजनेस अपडेट के बाद देखने को मिली।क्या है डिटेल कंपनी ने रविवार को अपनी नियामक फाइलिंग में कहा कि उसने Q2 FY26 में तेज़ विकास गति दर्ज की है और लगातार एक और तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। कंपनी को उम्मीद है कि इस तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड नेट रेवेन्यू पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में लगभग "मिड-ट्वेंटीज" (20-25%) की दर से बढ़ेगा। यह वृद्धि त्योहारी सीजन क...