गाज़ियाबाद, अगस्त 14 -- गाजियाबाद। ऑपरेशन कनविक्शन के तहत कमिश्नरेट पुलिस ने कोर्ट में मजबूत पैरवी पकड़ 10 गंभीर मामलों के दोषियों को सजा दिलाई। गुरुवार को ऑपरेशन की नोडल अधिकारी ने इन मामलों में कोर्ट पैरोकारों को पुलिस लाइन में सम्मानित किया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ऑपरेशन कनविक्शन का उद्देश्य संज्ञेय अपराधों में त्वरित एवं निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करना, अभियुक्तों के विरुद्ध ठोस साक्ष्य संकलन करना और न्यायालय में प्रभावशाली पैरवी कर अपराधियों को शीघ्र सजा दिलाकर पीड़ितों को न्याय दिलाना है। ऑपरेशन की नोडल अधिकारी श्वेता यादव ने बताया कि उनके द्वारा पुलिस लाइन स्थित परमजीत हॉल में सभी कोर्ट के पैरोकारों की बैठक ली गई, जिसमें सभी पैरोकारों को ऑपरेशन कनविक्शन में तेजी लाने को कहा गया। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के शुरुआती चरण में मामलों ...