मऊ, फरवरी 23 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में शनिवार की देर शाम कलक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था एवं अभियोजन शाखा की मासिक समीक्षा बैठक हुई। वादों में रिहाई की संख्या ज्यादा होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। संबंधित अभियोजन अधिकारी को मजबूत तथ्यों के साथ पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी रिहाई के मामले में संबंधित अधिकारियों की संलिप्तता पाई जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने समस्त थानाध्यक्षों को समय से केस डायरी एवं रिपोर्ट अभियोजन पक्ष को उपलब्ध कराने को भी कहा। जिससे गहन अध्ययन कर अपराधियों को सजा दिलाने में सहूलियत रहे। गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अपराधियों की संपत्ति की पहचान कर उनके कुर्क की कार्रवाई करने के निर्देश दिए...