देहरादून, नवम्बर 9 -- सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले पारंपरिक पहचान को संरक्षित रखने को किया जा रहा है काम यूसीसी, नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून, दंगारोधी कानून से ही समरस समाज का निर्माण देहरादून, मुख्य संवाददाता। राज्य स्थापना दिवस पर एफआरआई में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार मजबूत कानूनों से राज्य की सांस्कृतिक अस्तिमता, पारंपरिक पहचान, डेमोग्राफिक संतुलन को संरक्षित करने का काम कर रही है। यूसीसी, नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून, दंगारोधी कानून से ही समरस समाज का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास कार्यों के साथ साथ राज्य की सांस्कृतिक अस्मिता को लेकर भी गंभीर है। सांस्कृतिक अस्मिता को संरक्षित रखने को हर संभव प्रयास किया जा रहा है। राज्य ...