प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 4 -- कुंडा, संवाददाता। कोई भी इमारत तब तक खड़ी रह सकती है जब तक उसकी नींव मजबूत रहती है। जनसत्तादल परिवार की नींव की मजबूती में बुजुर्गों का आशीर्वाद रहा है। यह बातें कुंडा में आयोजित 10.76 करोड़ रुपये की लागत से मनगढ़ मार्ग के चौड़ीकरण की आधारशिला रखते हुए जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) ने कही। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि वही है जो जनता के लिए सदैव सुलभ हो। अध्यक्षता कर रहे डॉ. केएन ओझा ने भी विचार रखे। एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल ने कहा कि जिला निधि से विकास तभी संभव होगा जब जिले में आपका बोर्ड होगा। जिले की 76 फीसदी धनराशि कुंडा, बाबागंज के विकास में खर्च हो रही है। इससे पहले कार्यकर्ताओ ने 101 किलो की माला पहनाकर राजाभैया का स्वागत किया। उन्हें भगवान राम, जानकी औ...