सुपौल, मई 28 -- कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीएम को किया नमन सुपौल, एक संवाददाता। कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसका नेतृत्व युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ काम करना है और बिहार में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनाना है। सुपौल विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं का मन बदल चुका है सिर्फ हम लोगों को हर घर तक पहुंचने की जरूरत है। सबों ने बदलाव का मन बना लिया है। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। मौके पर सुनीता कुमारी, शबनम कुमार, ललित कुमार, सरोज कुमार, भवेश कुमार, दिलीप कुमार, दिनेश मल्लिक, सुरेश कुम...