बिजनौर, जुलाई 26 -- बिजनौर। पूर्व एमएलसी संजय लाठर ने कहा कि अगर संविधान और आरक्षण बचाना है, तो ऐसी सरकार बनानी होगी जो संविधान पर आधारित पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को उनका हक दे सके। विस चुनाव 2027 में जीतना बहुत जरूरी है और ये तब ही संभव हो सकेगा। जब हम बूथ स्तर तक मजबूती के साथ संविधान और आरक्षण की लड़ाई लड़ेंगे। शनिवार को चांदपुर रोड स्थित एक बैंकट हॉल में सपा ज़िलाध्यक्ष शेख ज़ाकिर हुसैन की अध्यक्षता मे आयोजित संविधान मान स्तंभ दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी संजय लाठर ने कहा कि समाजवाद का मतलब बराबरी है और समाजवाद में सभी धर्म, जाति और वर्गों का सम्मान होता है समाजवाद में सबका हक दिया जाता है। संविधान हम सबको जीने के साथ-साथ समाज में मजबूत बनाने का हक देता है, लेकिन आज संविधान विरोधी सरकार संविधान को खत्म करने और हकदारों ...