मऊ, जून 20 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार देर शाम कलक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था एवं अभियोजन शाखा की मासिक समीक्षा बैठक हुई। सत्र न्यायालय में विभिन्न धाराओं में अधिकतर मामलों में रिहाई को देखते हुए जिलाधिकारी ने अभियोजन पक्ष को मजबूत तथ्यों के साथ पैरवी करने और अपराधियों को सजा दिलाने के निर्देश दिए। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने गैंगस्टर एक्ट, पशु तस्करी एवं शराब तस्करी में जब्त वाहनों की नीलामी प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने एआरटीओ को नीलामी के लिए जब्त वाहनों का तत्काल मूल्यांकन करते हुए सूचना थानाध्यक्षों को उपलब्ध कराने को कहा। इसके अलावा नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा से ...