जौनपुर, सितम्बर 12 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अखिल भारतीय उमर वैश्य महासभा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन चारुशिला मंदिर के सामने रविवार को आयोध्या स्थित श्रीरामहर्ष्णम में हुआ। जिसमें बिहार, झारखंड, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद और दिल्ली से स्वजातीय बंधुओं ने सैकड़ों की संख्या हिस्सा लिया। स्वजातीय बंधुओं को संबोधित करते हुए पहले दिन बतौर मुख्य अतिथि सोहन लाल श्रीमाली सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने कहा कि आज स्वजातीय बंधुओं को और मजबूत होने की जरूरत है। स्वजातीय बंधुओं की और अधिक मजबूती के लिए उन्हें शिक्षित करना आवश्यक है। अधिवेशन के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि नितिन अग्रवाल आबकारी एवं मध्य निषेध मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने कहा कि स्वजातीय बंधुओं की मजबूती के लिए ऐसे ही आयोजनों को समय समय पर आवश्यकता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल मुनि उ...