नई दिल्ली, जनवरी 20 -- Stock Market Updates: रूसी तेल, वेनेजुएला, ईरान में प्रदर्शन और ग्रीनलैंड पर कब्जे की मंशा हर थोड़े समय बाद इन मुद्दों से शेयर बाजार सहमे हैं। इन सबके बीच भारतीय शेयर बाजार में ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिल रही। हालांकि कुछ सेक्टर में गिरावट है, स्मॉल कैप और मिड कैप में मुनाफावसूली चल रही है लेकिन सूचकांक इस गिरावट को दर्शा नहीं रहे हैं। इस संबंध में हमने बाजार विशेषज्ञ अनुज गुप्ता से सवाल किए। पेश हैं उनके जवाब-विदेशियों की तेज बिकवाली से भी बाजार क्यों नहीं टूटा? अब भारतीय शेयर बाजार पूरी तरह विदेशी निवेशकों पर निर्भर नहीं है। घरेलू संस्थागत निवेशक-जैसे म्यूचुअल फंड, बीमा कंपनियां और ईपीएफओ लगातार खरीदारी कर रहे हैं। एसआईपी के जरिए बढ़ती रिटेल भागीदारी से हर महीने आने वाला स्थायी निवेश विदेशी बिकवाली की भरपाई कर...