सिमडेगा, मई 25 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। अल्ट्राटेक सीमेंट के ओर से शनिवार को डाक बंगला परिसर में वार्षिक कुटुंबोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें गुमला, सिमडेगा, खूंटी और लोहरदगा के संवेदक शामिल हुए थे। कार्यक्रम की शुरुआत शुरुआत कंपनी के आरएचएम स्वप्नील मिश्रा, आरएचटी विद्या भूषण पांडे, टीएसएच चैतन्यद्ववेदी, सेल्स प्रमोटर अजय अग्रवाल एवं टेकनिकल मैनेजर माधव मिश्रा आदि के द्वारा किया गया। मौके पर कंपनी के अधिकारियों ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि अल्ट्राटेक सीमेंट न सिर्फ मजबूत घर की बुनियाद रखता है लेकिन मजबूत रिश्ते भी बनाता है। उन्होंने कहा कि कंपनी के द्वारा बंधुत्व, मजबुती, रचनात्मक कार्य किया जाता है और सभी लोगों को एक परिवार की तरह रहने के लिए प्रेरित किया जाता है। कार्यक्रम में कंपनी के द्वारा कई लोगों को सम्मानित भी क...