कौशाम्बी, अक्टूबर 14 -- मिशन शक्ति- 5.0 के तहत महिला पुलिस पूरे तेवर में है। गश्त अथवा सार्वजनिक स्थलों पर ड्यूटी के दौरान पुलिस की निगाह शोहदों पर ही रहती है। महिलाओं व लड़कियों को देखकर अश्लील गाना गाने वाले व अश्लील इशारा करने वाले युवक पुलिस की निगाह में रहते हैं। ऐसे शोहदों को पकड़ने के बाद पुलिस उनसे सरेआम माफी तो मंगवाती ही है। साथ ही कार्रवाई भी कर रही है। मंगलवार को भी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। नवरात्र पर्व के पहले से शुरू हुआ मिशन शक्ति 5.0 के तहत पुलिस ने शोहदों पर शिकंजा कस दिया है। एसपी राजेश कुमार और एएसपी राजेश कुमार सिंह के निर्देश मेला, सार्वजनिक स्थल व चौराहा आदि पर तैनात पुलिस की निगाह अब शोहदों पर ही रहती है। उनकी हरकत पर माफी मंगवाने के बाद भी नहीं छोड़ा जा रहा है। ऐसे लोगों को थाना ले जाकर कार्रवाई कराई जा रही है। क...