लखीसराय, सितम्बर 16 -- चानन, निज संवाददाता। भलूई पंचायत के आदिवासी इलाका महजनमा कोड़ासी की तस्वीर अब बदलने वाली है। विशेष केन्द्रीय सहायता मद से गांव में डीप बोरिंग कराया जाना है। पहाड़ी इलाका होने के कारण यहां के लोगों को कई समस्याओं से जुझना पड़ रहा है। हर घर नल जल योजना के लाभ से लोग अब भी महरूम हैं। गर्मी के दिनों में यहां की महिलाओं को पानी के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। घर की महिलाएं सिर पर टीना, तसला, डेकची लेकर कछुआ जंगल से गुजर रहे पईन से पानी भरकर लाती थी, तब जाकर घर का खाना बनता है। ग्रामीण चांदो देवी, ममता कुमारी, पूजा देवी, शोभा देवी, बुधनी देवी, रंजु देवी, मीणा देवी, सुमित्रा देवी आदि ने कहा कि करीब ढ़ाई सौ की आबादी पर मात्र एक जीर्ण-शीर्ण कुंआ है, जहां महिलाएं सुबह से ही लाइन में लग जाती है। वार्ड की बनाबट ठीक नहीं रहने से ...