रांची, मई 31 -- रांची, संवाददाता। उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की कॉमर्स टॉपर रेखा ने मिसाल पेश की है। रेखा के पिता मजदूर हैं और मां रेजा का काम करती है। मां-पिता के सपनों को साकार करने के लिए रेखा ने सब तकलीफ सही। मुश्किलों का सामना किया। लेकिन, लक्ष्य था सिर्फ पढ़ना। किसी भी तरह पढ़ाई कर मां-पिता ने जो सपने देखे हैं, उसे पूरा करना। शनिवार को जब रिजल्ट आया तो रेखा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसके मां-पिता को लगा कि उन्हें सबकुछ मिल गया है। रेखा कॉमर्स की सेकेंड स्टेट टॉपर भी है। रेखा के पिता महादेव उरांव कहते हैं कि हम तो खुद मैट्रिक फेल है। आज टॉपर के पिता कहलाने पर काफी गर्व महसूस हो रहा है। मां सीता देवी बताती हैं कि रेखा शुरू से ही काफी मेहनती है। मैं आजतक स्कूल नहीं गई, लेकिन आज बेटी को टॉपर बनता देख बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने ने बताया क...