मुंगेर, जुलाई 22 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। एएस ट्रेनिंग सेंटर तोपखाना बाजार मुंगेर में सोमवार को भारतीय मजदूर संगठन (बीएमएस) की बैठक हुई । अध्यक्षता बीएमएस के अध्यक्ष असद शमशी ने किया। बैठक में बीएमएस के 70 वें स्थापना दिवस पर चर्चाएं हुई। निर्णय लिया गया कि बीएमएस के 70 वें स्थापना दिवस पर दिल्ली से आयोजित कार्यक्रम को सीधा प्रोजेक्टर के माध्यम से एएस ट्रेनिंग सेंटर में दिखाया जाएगा। सर-संचालक मोहन जी भागवत के भाषण को सीधा जिला स्तर तक लोग देखेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष असद शमशी ने दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हम राष्ट्र हित में काम करेंगेऔर काम का पूरा दाम लेंगे। उन्होंने कहा कि मजदूर ही हमारी शक्ति है। मजदूर के हितों से कोई समझौता नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि बीएमएस का नारा है राष्ट्र हित, उद्योग हित औ...