रामगढ़, जून 11 -- उरीमारी, निज प्रतिनिधि। अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ (एजेकेएसएस) एरिया कमेटी की बैठक मंगलवार को सयाल यूनियन कार्यालय में हुई। इसमें मुख्य रूप से एजेकेएसएस के केंद्रीय महामंत्री सतीश सिन्हा मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते सतीश सिन्हा ने कहा कि मजदूर हितों के लिए हम सदैव समर्पित हैं। हमारी यूनियन पर कोल इंडिया के मजदूरों का विश्वास बढ़ा है। कोल इंडिया में यूनियन की सदस्यता तीव्र गति से बढ़ रही है। इससे हमारी यूनियन काफी मजबूत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कोयला मजदूरों की समस्याओं का समाधान के प्रति सीसीएल प्रबंधन उदासीन है। यदि प्रबंधन अपना रवैया नहीं बदलता है तो इसका भुगतान करना होगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर 18 जून को सीसीएल सयाल डी परियोजना कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया जाएगा। वही...