चित्रकूट, मई 7 -- बांदा। संवाददाता मानिकपुर में सरैंया में संचालित बैंक से मजदूरी का पैसा निकालकर बाहर निकले मजदूर के हाथों से टप्पेबाज आठ हजार रुपये छीनकर भाग निकला। बताते हैं कि हनुवा गांव के उसरा पुरवा निवासी मजदूर हरि प्रसाद यादव मंगलवार को मनरेगा की मजदूरी का पैसा निकालने बैंक गया था। आठ हजार रुपये निकालकर वह बैंक से बाहर निकला और पैसा गिनने लगा। इसी दौरान पहले से ही घात लगाए मौजूद टप्पेबाज पैसा छीनकर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए टप्पेबाज की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...