धनबाद, नवम्बर 18 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह ने कतरास क्षेत्रीय प्रबंधन से पांच सूत्री मांगों को लेकर वार्ता की। इसमें चैतुडीह व अंगारपथरा कर्मशाला की मरम्मत कराने, कतरास क्षेत्र के रैयत व विस्थापितों को नियोजन व मुआवजा व पुनर्वास, वेस्ट मोदीडीह में समुचित ढंग से पानी की सप्लाई, पांडेडीह छह नंबर बस्ती को सुरक्षित स्थान पर शिफ्टिंग आदि शामिल थे। प्रबंधन ने संघ की मांगों को यथाशीघ्र निदान कराने का आश्वासन दिया। वार्ता में प्रबंधन की ओर जीएम सुधाकर प्रसाद, पीएम प्रशासन उमंग ठक्कर, सिविल इंजीनियर विजय प्रकाश, संघ की ओर से पूर्व पार्षद सह सचिव छोटू सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, मुन्ना सिद्दीकी, पंचू सिंह, संतोष सिंह, आकाश सिंह छोटू, मो. आलम, रामानुज सिंह, रवि सिंह, बृजबिहारी सिंह आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दु...