धनबाद, मार्च 16 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। बिहार जनता खान मजदूर संघ ने मजदूरों की समस्या से जुड़ी मांगों को लेकर शुक्रवार को सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में जीएम अनुप कुमार राय के साथ वार्ता की। महामंत्री रणविजय सिंह ने कहा कि निचितपुर व तेतुलमारी कोलियरी डिस्पेंसरी में एंबुलेंस की व्यवस्था सुचारू करने, निचितपुर कोलियरी कार्यालय जाने वाले मार्ग की मरम्मति करने तथा कोलियरी एवं परियोजना में जर्जर मशीनों को बदली करने आदि शामिल है। समस्या सुनने के बाद जीएम ने शीघ्र समाधान कराने की बात कही। वार्ता में प्रबंधन की ओर से एपीएम चंदन श्रीवास्तव, आलमगीर आलम के अलावा यूनियन के उपेन्द्र प्रजापति, राजेश सिंह, गिरजेश सिंह, पवन प्रसाद, सुदर्शन चौहान, पंचू सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...