बोकारो, दिसम्बर 27 -- बेरमो। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की बैठक स्वांग वासरी के कैंटीन में की गई। शामिल हुए। अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष भैरोलाल प्रजापति एवं संचालन शाखा सचिन बीके श्रीवास्तव ने किया। मुख्य अतिथि सीसीएल के रीजनल सचिव वरुण कुमार सिंह को संघ का रीजनल सचिव बनाया जाने पर स्वांग वाशरी के मजदूरों ने स्वागत किया। वरुण कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ बहुत पुराना संगठन है तथा संगठन हमेशा मजदूरों की समस्याओं को प्रति जागरुक रहा है। भाजपा की सरकार श्रमिक विरोधी चार लेबर कोर्ड कानून लाकर मजदूरों को डराना चाहती है इसका विरोध पूरे देश में मजदूरों एवं मजदूर प्रतिनिधियों के द्वारा किया जा रहा है। मजदूर रात दिन मेहनत करके कोयला उत्पादन एवं डिस्पैच करते हैं परंतु प्रबंधन उनकी छोटी-छोटी समस्याओं पर ध्यान नहीं देती हैं। गोविंदपुर...