चंदौली, नवम्बर 8 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर थाना क्षेत्र के अलग- अलग गांव निवासी ईंट भट्ठा संचालकों से गैर जनपदीय दो ठगों ने 13.20 लाख रुपये की ठगी कर अन्यत्र फरार हो गए हैं। इस मामले में पीड़ित ईंट भट्ठा संचालकों की तहरीर पर पुलिस ने बहराईच के असगर अली और बाराबंकी के सद्दाम के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया है। ईंट भट्ठा संचालकों का आरोप है कि बहराइच के लठोपा रुपईडीहा थाना क्षेत्र के हरजी गांव का असगर अली और बाराबंकी के देवाशरीफ थाना क्षेत्र के हुज्जा जी पूर्वी-2 का सद्दाम ने इसी वर्ष जुलाई माह में बुग्गी, पथेरा, बोझवा व निकासी हेतु लेबर सप्लाई देने के नाम पर ईंट उद्योग हिंगुतरगढ़ के सुमित सिंह से 1.10 लाख, ईंट उद्योग के संदीप कुमार यादव से 90 हजार, ईंट उद्योग मवई तोरवां के सत्यनारायण भारती से 1.60 हजार, ईंट उद्योग नौली के चंद्...