रुद्रपुर, सितम्बर 17 -- रुद्रपुर। डॉल्फिन मजदूर संगठन की अध्यक्ष सुनीता ने एक कॉलर पर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि कंपनी के इशारे पर यह काम किया गया, जिससे न्यायालय में चल रहे श्रमिकों के केस वापस लिए जाएं। सुनीता ने महिला श्रमिकों और सामाजिक संगठनों के साथ थाना ट्रांजिट कैम्प में तहरीर सौंपी है। तहरीर में उन्होंने बताया कि पहले भी उन पर और उनके परिवार पर केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया गया। वहीं जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रीय और राज्य महिला आयोग को गुरुवार को ज्ञापन भेजा जाएगा। इस मौके पर प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, परिवर्तनकारी छात्र संगठन और अन्य सामाजिक संगठनों के सदस्य भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...