काशीपुर, नवम्बर 26 -- काशीपुर। महाराणा प्रताप चौराहे पर इंकलाबी मजदूर केंद्र समेत अन्य संगठनों ने बुधवार को चार लेबर कोडों की प्रतियां फूंकी। उन्होंने सरकार से लागू किए गए चार लेबर कोड को रद किए जाने की मांग की हैं। बुधवार को क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के सहयोग पर इंकलाबी मजदूर केंद्र की काशीपुर इकाई ने सरकार के खिलाफ हुंकार भरते हुए सरकार की ओर से लागू चार लेबर कोड़ों की प्रतियां फूंकते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से पूर्व महाराणा प्रताप चौक पर एक सभा भी की गयी। सभा में मजदूर संगठनों के नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा लागू किये गये चार लेबर कोड मजदूरों की गुलामी के दस्तावेज हैं। इन चार संहिताओं के जरिए सरकार ने मजदूरों के 29 श्रम कानूनों को खत्म कर दिया है और पूंजीपतियों को मजदूरो...