रुद्रपुर, दिसम्बर 8 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रविवार को रामनगर के पूछड़ी में हुई कार्रवाई के विरोध में श्रमिक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले विभिन्न मजदूर संगठनों ने ट्रांजिट कैंप स्थित परशुराम चौक पर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।। उन्होंने आरोप लगाया कि रामनगर के पूछड़ी में गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया है। सभा में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में पूंजीपतियों और विकास कार्यों के लिए दशकों से काबिज गरीब जनता की जमीनें छीनने का काम कर रही है। पूछड़ी में गरीबों के मालिकाना हक और उनकी न्याय की लड़ाई लड़ने वाले एक दर्जन से अधिक नागरिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करना शासन-प्रशासन के अमानवीय चेहरे को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों को उजाड़ा है, उनके पुनर्वास और मुआवजे की व्यवस्था की जाए। यहां सीएसटीयू के कॉमरेड मुकुल, क्राल...