मुजफ्फर नगर, सितम्बर 14 -- को-ऑपरेटिव बैंक स्टाफ एसोसिएशन के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन शहर के एटूजेड रोड स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में किया गया। अधिवेशन में एसोसिएशन पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा लागू किए जा रहे श्रम सुधार कानूनों को कर्मचारी व मजदूर संगठनों के खिलाफ बताते हुए इनकी समीक्षा किए जाने की जरूरत बताई। महाराजा अग्रसेन भवन में शनिवार से शुरू हुए को-ऑपरेटिव बैंक स्टाफ एसोसिएशन के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद कार्यक्रम में शामिल हुए सभी पदाधिकारियों का माला-पटका व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। तत्पश्चात जयपुर से आए संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह आमेरा ने बैंक कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा श्रम सुधारों के नाम पर जो नए का...